इंदोर के पालदा में मिलावटी हींग का कारखाना पकडा गया कार्यावाही की गईा

एसटीएफने की कार्रवाई,छत पर सुखाई जा रही थी हींग, एक्सपायरी डेट की रबर की सील,खाली डिब्बे मिले


 



इंदौर टॉपकिंग और पुष्पक ब्रांड की हींग तैयार हो रही थी मो.नं. 9827095566 एसटीएफएसपी ने बताया कि जांच में पता चला कि रितिशा ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन के नाम से जितेदशर्मा निवासी जानकीनगर, इंदौर द्वारा हींग बनाने का त्योहारों के मद्देनजर राज्य सरकार कारखानासंचालित किया जा रहा था। उसके द्वारा इस कारखाने में टॉपकिंग द्वारा चलाए जा रहे शुद्ध के लिए बुद्ध और पुष्पक ब्राडकी हींग तैयार की जा रही थी। इस कारखाने में मैदा राई की अभियान के तहत इंदौर पुलिस की दाल,गोद और हींग के एसेसका उपयोग कर हींग तैयार की जा रही थी। विंग एसटीएफ ने मिलावटखोरों के खिलाफ सोमवार को बड़ी कार्रवाई मिलावटी हींगछोटे डिब्बों फैक्ट्रीचलाने वालाहो की। एसटीएफ की टीम ने पालदा नाका क्षेत्र में एक कारखाने पर दबिश में की जा रही थी पैक चुका है पुरस्कृत देकर कई एक्सपायरी डेट की रबर एसटीएफ टीम वहां पहुंची तो पूरे पता चला है कि फैक्ट्री के मालिक . सील, बोरों में भरी हुई हीग, खाली परिसर से इतनी तेज दुर्गध आ रही जितेंद्र शर्मा को मुष्प ब्रांड के मसालो डिबिया और छत पर सूखती हुई हीग थी कि खड़े रहना दूभर हो रहा था। की अच्छी बिक्री के एवज में पुरस्कृत आदिसामग्री जब्त की है। फैक्ट्री की छतपरसुखाई जा रही थी होंग। मशीनोसे मिलावटी हीगतैयार कर किया जाचका है। एसटीएफ की ___ एसटीएफ के एसपी पद्मविलोचन सामग्री बनाई जा रही है। इसी सूचना एसटीएफ एसपी शुक्ला ने बताया कि छोटे-छोटेप्लास्टिक के डिब्बों में टीमको मौके पर कई एक्सपायर शुक्ला ने बताया कि सूचना मिली थी के आधार पर एसटीएफ इकाई इंदौर टीम ने वहां छापा मारा तो वहां भरकरपुष्पक और टॉपकिगनामसे तारीख की रबरसील,बोरो मे भरीपैकिंग की जा रही थी। कुछहींग को हुईहीग,खाली डिबिया, और छत पर कि बारदान मंडी, पालदा नाका स्थित की एक टीम गठित कर उसे बारदान मिलावटी हींग बनाने का कारखाना एक कारखाने में मिलावटी खाद्य मंडी पालदा नाका भेजा गया। संचालित हो रहा था। छत परसुखाया जा रहा था। सूखती हुईहीग मिली।


Comments

Popular posts from this blog

आमजन को एक क्लिक पर मिलेगी बेड्स उपलब्धता की जानकारी - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान

पुर्व पार्षद तसलीम वहीद लश्करी माननीय मुख्यमन्त्री को ढोल वादक एवं नुक्कड़ नाटक कलाकारों के हितार्थ में सौंपेेेेगे ज्ञापन