सरकारी अस्पतालों में बंद होगा मुफ्त इलाज, जांचों के भी देना पडेंगे रूपए

इंदौर सरकारी मेडिकल काॅलेजों और इनसे जुडे़ अस्पतालों में मुफ्त इलाज बंद हो सकती है । सिर्फ आयुष्मान कार्ड वालों को ही रियायत मिलेगी। सरकार के निर्देश पर प्रदेश के सभी काॅलेजों के डीन ने प्रस्तावित शुल्क का खाका खींच लिया है। इसे एग्जीक्यूटिव काउंसिल ( ईसी) से मंजूर करवाने के बाद सरकार को भेजा जाएगा। वहां से स्वीकृत के बाद यह लागू होगा। जानकारी के अनुसार, सरकार के आदेश में निःशुल्क इलाज, जांच पर शुल्क तय करने के साथ उन दरों में बढ़ोतरी करने को कहा गया है, जिन पर अब तक नाम मात्र का पैसा लिया जाता है। इसमें ओपीडी भी शामिल हैं। इलाज की दरें आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलने वाले पैकेज की निर्धारित दर की 60 फीसदी होगी। उदाहरण के लिए यदि आयुष्मान योजना के तहत एमवायएच में किसी इलाज के एक हजार रूपए लग रहे हैं तो बाकी मरोजों को इसके 600 रूपए चुकाना पडेंगे।


Comments

Popular posts from this blog

आमजन को एक क्लिक पर मिलेगी बेड्स उपलब्धता की जानकारी - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान

पुर्व पार्षद तसलीम वहीद लश्करी माननीय मुख्यमन्त्री को ढोल वादक एवं नुक्कड़ नाटक कलाकारों के हितार्थ में सौंपेेेेगे ज्ञापन