क्यू.आर. कोड से भी ले सकेंगे जानकारी भोपाल : सोमवार, अप्रैल T मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना नियंत्रण के लिये सभी माकूल व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जा रही हैं। इन व्यवस्थाओं की जानकारी आमजन तक पहुँचाने के लिये विभिन्न संचार माध्यमों का उपयोग किया जा रहा है। एनएचएम द्वारा तैयार की गई वेबसाइट www.sarthak.nhmmp.gov.in/covid/facility-bed-occupancy/ पर प्रत्येक जिले के निजी और सरकारी अस्पतालों में खाली बिस्तरों की संख्या, आइसोलेशन बेड्स, ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड्स और आईसीयू एवं एचडीयू बेड्स की जानकारी उपलब्ध रहेगी। यह जानकारी क्यू.आर. कोड को स्केन कर भी प्राप्त की जा सकती है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये 'मेरी सुरक्षा-मेरा मास्क'', 'किल-कोरोना-2'' अभियान की गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की है कि कोविड-19 से जुड़ी अफवाहों से सावधान रहें, अफवाहों पर विश्वास न करें और न ही अफवाह फैलाएँ। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना उपचार एवं व्यवस्थाओं को लेकर प्रतिदिन जिलेवार...
प्रखर मूल्य न्यूज भोपाल । कोविड-19 महामारी के चलते कठपुतली नृत्य कलाकार ढोल वादक एवं नुक्कड़ नाटक कलाकारों का काम के अभाव में अपना व अपने परिवार का भरण पौषण करने में अत्यन्त कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। लाकडाउन के कारण कलाकारों को कोई काम नही मिलने के कारण घर बैठना पड़ा कयोंकि सभी प्रकार के आयोजन जैसे धार्मिक आयोजन वैवाहिक आयोजन अथवा अन्य सामाजिक आयोजनो पर प्रतिबन्ध लगा था इन कलाकारों का अन्य कोई आय का स्त्रोत नही होने से इनके परिवारों की भूखे मरने की स्थिति निर्मित हो गई है ऐसी स्थिति में इनको कोई शासकीय सुविधा भी प्राप्त नही हो सकी है।अतः महोदय से अनुरोध है कि तत्काल तो कोई आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जावे तथा भविष्य में इनका जीवन यापन सुचारू रूप से चलता रहे इसके लिए इन कलाकारों को इनकी कला/हुनर के अनुसार शासन द्वारा/शासकीय विभाग के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया जाये की मांग कार्यक्रम मेे मुुुुख्य रूप से पुुुर्व पार्षद तसलीम वहीद लश्करी, रवि मालवीय वहीद लश्करी ,अजय अग्रवाल एंव कठपुुुुुतली कलाकार उपस्थित रहे।
Comments