पुर्व पार्षद तसलीम वहीद लश्करी माननीय मुख्यमन्त्री को ढोल वादक एवं नुक्कड़ नाटक कलाकारों के हितार्थ में सौंपेेेेगे ज्ञापन


  • प्रखर मूल्‍य न्‍यूज भोपाल । कोविड-19 महामारी के चलते कठपुतली नृत्य कलाकार  ढोल वादक एवं नुक्कड़ नाटक कलाकारों का काम के अभाव में अपना व अपने परिवार का भरण पौषण करने में अत्यन्त कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। लाकडाउन के कारण कलाकारों को कोई काम नही मिलने के कारण घर बैठना पड़ा कयोंकि सभी प्रकार के आयोजन जैसे धार्मिक आयोजन वैवाहिक आयोजन अथवा अन्य सामाजिक आयोजनो पर प्रतिबन्ध लगा था इन कलाकारों का अन्य कोई आय का स्त्रोत नही होने से इनके परिवारों की भूखे मरने की स्थिति निर्मित हो गई है ऐसी स्थिति में इनको कोई शासकीय सुविधा भी प्राप्त नही हो सकी है।अतः महोदय से अनुरोध है कि तत्काल तो कोई आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जावे तथा भविष्य में इनका जीवन यापन सुचारू रूप से चलता रहे इसके लिए इन कलाकारों को इनकी कला/हुनर के अनुसार शासन द्वारा/शासकीय विभाग के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया जाये की मांग कार्यक्रम मेे मुुुुख्‍य रूप से पुुुर्व पार्षद तसलीम वहीद लश्‍‍‍करी, रवि मालवीय वहीद लश्‍करी ,अजय अग्रवाल एंव कठपुुुुुतली कलाकार उप‍स्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

आमजन को एक क्लिक पर मिलेगी बेड्स उपलब्धता की जानकारी - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान